क्या डेविड वॉर्नर के बाद स्टीव स्मिथ भी सोच रहे हैं संन्यास के बारे में? बताया फ्यूचर प्लान
2 months ago | 20 Views
बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ स्टीव स्मिथ ने तीन साल की डील साइन कर ली है। ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बैटर अगर अगले तीन साल के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह देता है, तो वह बिग बैश लीग में खेलना जारी रखेगा। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बैटर रहे डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे। वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल की डील की है और यह पहला मौका होगा जब वॉर्नर पूरे बिग बैश लीग एडिशन में खेलते हुए नजर आएंगे। स्मिथ की बात करें तो वो बिग बैश लीग के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उसी बीच भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी होस्ट करनी है, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
स्टीव स्मिथ जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, पूरा बिग बैश लीग सीजन खेलना मुश्किल ही होगा। जब रिटायरमेंट को लेकर स्मिथ से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। मुझे अभी खेलने में बहुत मजा आ रहा है। मैं अभी काफी रिलैक्स्ड हूं और आने वाले समर सीजन का इंतजार कर रहा हूं। भारत के खिलाफ चुनौती काफी कड़ी मिलने वाली है। भारतीय टीम काफी अच्छी है, दो बेस्ट टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। मैं इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।’
वॉर्नर के संन्यास के बाद से स्मिथ टेस्ट टीम में ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं, क्या आने वाले टेस्ट मैचों में भी ऐसा ही होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्मिथ ने कहा, ‘अभी तक जो बात हुई है, उसके मुताबिक हम इंग्लैंड जाएंगे… मैं वहां वनडे मैच खेलूंगा और उसके बाद फैसला लूंगा। बैटिंग ऑर्डर को लेकर पीछे भी बातें चल ही रही हैं, जैसा कि उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का मानना है कि वो मुझे नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं। बैटिंग ऑर्डर को लेकर देखना होगा क्या फैसला लिया जाता है, मुझे किसी भी नंबर पर बैटिंग करने से कोई ऐतराज नहीं है।’
ये भी पढ़ें: 12 गेंदों में 60 रन लुटा लोगन वैन बीक के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, जमकर हुई धुनाई
#