बुमराह के बाद यशस्वी-राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाए तारे, भारत ने पर्थ टेस्ट में कसा शिकंजा

बुमराह के बाद यशस्वी-राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाए तारे, भारत ने पर्थ टेस्ट में कसा शिकंजा

3 hours ago | 5 Views

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 57 ओवर में 172 रन बना लिए हैं और कुल 218 रन की बढ़त बना ली। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल डटकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन स्टंप तक नाबाद लौटे। यशस्वी 193 गेंद में 90 और केएल राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी हो चुकी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

भारत को मिली 46 रनों की बढ़त

इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी। जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया। दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं।

दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी और दरारें भी दिखने लगी जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही और बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है । आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके।

यशस्वी ने दूसरी पारी में दिखाया दम

जायसवाल ने चाय के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है। यह बताता है कि बतौर बल्लेबाज वह बेखौफ ही नहीं बल्कि हालात के अनुरूप भी खेलने में माहिर हैं। इस पिच पर 300 से अधिक का कोई भी लक्ष्य आसान नहीं होगा और पिच में दरारें बढ़ने पर वॉशिंगटन सुंदर प्रभावी साबित हो सकते हैं ।

पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने पैट कमिंस को आन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला, जबकि जायसवाल ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाकर आत्मविश्वास में इजाफा किया। पारी की शुरूआत में रक्षात्मक खेलते हुए जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। बेखौफ खेलते हुए स्टार्क को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया।

बुमराह ने लिए पांच विकेट

इससे पहले बुमराह ने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिये काफी इंतजार कराया। ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क (113 गेंद में 26 रन) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की । इसकी वजह से भारतीय टीम 46 रन की ही बढत ले सकी।

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल बने नए 'सिक्सर किंग', टेस्ट में रचा धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड; ब्रेंडन मैकुलम का सिंहासन डोला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More