बाबर आजम के 0 पर आउट होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की विराट कोहली से तुलना, बोले- जब ये दोनों…

बाबर आजम के 0 पर आउट होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की विराट कोहली से तुलना, बोले- जब ये दोनों…

28 days ago | 10 Views

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि टीम इंडिया के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम ही दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो सस्ते में आउट होने के बाद भी काफी ध्यान आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रशंसा और आलोचना दोनों मिलती है। बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में बाबर आजम शून्य पर आउट हुए, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई। वह 2 गेंदों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शोरफुल इस्लाम का शिकार बने।

बता दें, विराट कोहली हाल ही में हुई श्रीलंका वनडे सीरीज के दौरान बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। उन्होंने तीन मैचों में क्रमश: 24, 14 और 20 रन बनाए थे, उनके इस निराशाजनक परफॉर्मेंस के चलते खूब आलोचना हुई थी।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "जब बाबर आजम आउट होते हैं तो पूरी दुनिया इस बारे में बात करती है। ऐसे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं - विराट कोहली और बाबर आजम। जब वे शतक बनाते हैं, तो उन्हें बहुत प्रशंसा मिलती है, लेकिन जब वे जल्दी आउट हो जाते हैं, तो उनकी कड़ी आलोचना होती है। हमने ऐसा तब देखा जब विराट कोहली श्रीलंका सीरीज के तीनों मैचों में आउट हो गए।"

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को तगड़ी शुरुआत मिली थी, महज 16 के स्कोर पर टीम ने बाबर आजम समेत शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक के बड़े विकेट हासिल कर लिए थे। शान मसूद इस दौरान विवादित तरीके से आउट हुए थे। हालांकि इसके बाद सैयम अयूब और साउद शकील की साझेदारी के चलते टीम खुदको संभालने में कामयाब रही थी।

बासित अली ने आगे कहा, "शान मसूद आउट नहीं थे। लोग चाहे जो भी कहें, गेंद बल्ले से नहीं लगी थी। वह पैड से टकराई थी। शान मसूद ने गेंद छूटने के तुरंत बाद पीछे देखने की मूर्खतापूर्ण हरकत की। उन्होंने थर्ड अंपायर को मौका दे दिया।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त, जाकिर हसन ने पांचवें स्लिप में अब्दुल्ला शफीक का लपका शानदार कैच

#     

trending

View More