महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत के बाद इंग्लैंड स्क्वॉड का भी ऐलान, नाइट रहेंगी कप्तान

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत के बाद इंग्लैंड स्क्वॉड का भी ऐलान, नाइट रहेंगी कप्तान

3 months ago | 34 Views

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इंग्लैंड ने भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बैटर बेस हीथ और ऑलराउंडर फ्रेया केम्प, डैनियल गिब्सन को टीम में जगह मिली है, जो अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अक्टूबर में यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा की। चौथे टी20 वर्ल्ड कप में हीथन नाइट इंग्लैंड टीम की कप्तानी करने उतरेंगीं। जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की जो स्क्वॉड थी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग वही स्क्वॉड चुनी गई है। लॉरेन फिलर हालांकि टीम का हिस्सा नहीं हैं। अबू धाबी में इंग्लैंड टीम का 13 से 24 सितंबर के बीच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कैम्प लगेगा, और लॉरेन इस कैम्प का हिस्सा होंगी।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीमः हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मिया बूशियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लिस्टोन, डैनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नैट स्काइवर ब्रंट, लिंसे स्मिथ, डैनी वैट।

इनमें से 12 खिलाड़ी ऐसी हैं, जो आईसीसी 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थीं। जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। गिबसन 2023 में टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर गई थीं। स्क्वॉड को लेकर कप्तान नाइट ने कहा, ‘वर्ल्ड कप हमेशा खास इवेंट होता है, टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई स्क्वॉड को लेकर मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं।’

इंग्लैंड ग्रुप-बी में है, जहां साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं। इंग्लैंड को अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, इसके बाद 7 अक्टूबर को इंग्लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। जिसके बाद इंग्लैंड टीम को पांच दिन का ब्रेक मिलेगा और उन्हें अपना अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना होगा। 15 अक्टूबर को इंग्लैंड का आखिरी ग्रुप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने भर डाली एक स्टूडेंट की पूरी फीस, सोशल मीडिया पर मांगी थी मदद


#     

trending

View More