580 मैच और 92 साल के बाद भारतीय टीम तोड़ पाई ये सिलसिला, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान

580 मैच और 92 साल के बाद भारतीय टीम तोड़ पाई ये सिलसिला, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान

3 months ago | 23 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार 22 सितंबर 2024 को ना सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने एक इतिहास भी रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है। टीम इंडिया ने 580 मैचों से चला आ रहा सिलसिला तोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में अब टीम इंडिया ने जितने मैच हारे नहीं है, उससे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच में ये उपलब्धि हासिल कर ली है।

टेस्ट क्रिकेट में जीत/हार का अनुपात यानी विन/लूज रेसियो भारत का अब 50 फीसदी से ज्यादा हो गया है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है। भारत ने जब बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से मात दी तो ये भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में 179वीं जीत थी। भारत ने अब तक खेले 580 टेस्ट मैचों में 178 मुकाबले गंवाए हैं। 179 मैच अब जीत लिए हैं। 222 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। 92 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने हार से ज्यादा मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में जीते हैं।

बता दें कि जिस काम को करने के लिए भारतीय टीम को 580 मैच लगे हैं, उसे ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में हासिल कर लिया था, जबकि अफगानिस्तान को 3 मैच लगे थे। पाकिस्तान ने 16 और इंग्लैंड ने 23 मैचों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज ने 99 और साउथ अफ्रीका ने 340 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार अपने जीते गए मैचों की संख्या को हारे गए मैचों की संख्या को पीछे छोड़ा था। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम को अभी इस उपलब्धि पर पहुंचना है। इन टीमों के अभी भी जीते हुए मैचों से ज्यादा हारे हुए मैचों की संख्या है।

ये भी पढ़ें: अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन से लेकर ऋषभ पंत के ड्रीम कमबैक तक; जानें IND vs BAN टेस्ट की 5 बड़ी बातें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More