
25 साल बाद भारत ने फिर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, रोमांचक मुकाबले में ये रहे जीते के हीरो
15 days ago | 5 Views
भारतीय टीम ने मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की दमदार पारी की बदौलत जीत हासिल की। यहां हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले 2000 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर किया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने कॉनली को सस्ते में आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद वरुण ने ट्रेविस हेड को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हेड धीमी शुरुआत के बाद भारत के लिए खतरा बन रहे थे लेकिन वरुण ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। लाबुशेन 29 और इंग्लिस 11 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को फुलटॉस पर क्लीन बोल्ड करके शमी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। श्रेयस अय्यर ने 48वें ओवर में एलेक्स कैरी को रन आउट करके भारत की मैच में वापसी कराई। कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए।
इसके जवाब में भारत ने 8 ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल 8 और रोहित 28 रन बनाकर आउट हुए। गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयस अय्यर और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 111 गेंद में 91 रन की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर 62 गेंद में 45 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। अय्यर के आउट होने के बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ 44 और फिर केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। कोहली 98 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल ने पारी का जिम्मा संभाला। उन्होंने हार्दिक के साथ 34 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 49वें ओवर में मैक्सेवेल के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारकर ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हुआ था। 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। 2009 में हुए टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसी के साथ भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (5 मार्च) को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: 36 साल की उम्र में भी रन चेज में विराट कोहली जैसा कोई नहीं, खुद बताया सफलता का राज