इंग्लैंड की कप्तान की 12 साल बाद एक फोटो की वजह से हुई फजीहत, माफी मांगनी पड़ी और…

इंग्लैंड की कप्तान की 12 साल बाद एक फोटो की वजह से हुई फजीहत, माफी मांगनी पड़ी और…

3 days ago | 5 Views

इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट 12 साल पहले एक गलती की थी, जिसके लिए 2024 में उनकी फजीहत हुई है। उनको ना सिर्फ फटकार मिली है, बल्कि 1000 यूरो का फाइन भी लगा है। हीथर नाइट की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें उनका फेस ब्लैक है। ये फोटो 2012 की है, जिस पर अब ऐक्शन लिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हीथर नाइट को माफी मांगनी पड़ी है।

अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले हीथर नाइट ने कहा कि उन्हें अपने आचरण के लिए “सचमुच खेद है” जिसे क्रिकेट अनुशासन आयोग के निर्णायक टिम ओ’गोरमैन ने “नस्लवादी और भेदभावपूर्ण” माना था। हालांकि, ओ’गोरमैन ने स्वीकार किया कि नाइट के ऐसा करने के पीछे कोई नस्लवादी या भेदभावपूर्ण इरादा नहीं था। जब उन्होंने ब्लैकफेस (अश्वेत लोगों के प्रति भेदभाव का आचरण) किया था, तो वह 21 वर्ष की थी। नाइट की यह तस्वीर 2012 में केंट में एक क्रिकेट क्लब में स्पोर्ट्स-थीम वाली फैंसी ड्रेस पार्टी में ली गई थी।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइट ने एक बयान में कहा, "मैंने 2012 में जो गलती की थी, उसके लिए मैं सचमुच माफी चाहती हूं। यह गलत था और मुझे लंबे समय से इसका पछतावा है। उस समय, मैं अपने कार्यों के निहितार्थ और परिणामों के बारे में उतनी शिक्षित नहीं थी, जितनी कि अब हो गई हूं। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं अब खेल में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल्स का उपयोग करने के लिए भावुक और प्रतिबद्ध हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना है कि कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों को खेल में समान अवसर मिले।"

नाइट ने तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर नहीं डाली थी, बल्कि इसे किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट पर पोस्ट किया गया, जबकि उसने पिछले महीने लगाए गए आरोपों को तुरंत स्वीकार कर लिया, पश्चाताप दिखाया और अपने आचरण के लिए माफी मांगी। जब उन्होंने वह तस्वीर क्लिक कराई तो उनको इस बारे में कुछ नहीं पता था कि इसका परिणाम क्या होगा और इसका असल मतलब क्या है।

टिम ओ’गोरमैन ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, “2012 में ‘स्पोर्ट्स स्टार्स’ थीम वाली एक पार्टी में, नाइट ब्लैकफेस के साथ फैंसी ड्रेस में एक तस्वीर में दिखाई दीं। मुझे लगता है कि यह नस्लवादी और भेदभावपूर्ण आचरण था, (लेकिन) मुझे लगता है और मैं स्वीकार करता हूं कि ब्लैकफेस में कोई नस्लवादी या भेदभावपूर्ण इरादा नहीं था। यह स्वीकार किया जाता है कि नाइट ने खुद किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर पोस्ट नहीं की, उनके पास तस्वीर को हटाने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें यह नियंत्रित करने का कोई अधिकार नहीं है कि इसे कैसे पोस्ट किया गया है (या भविष्य में पोस्ट किया जा सकता है)। मेरा मानना ​​है कि इस पर आगे माफी मांगने की आवश्यकता अनुचित और अनावश्यक है।”

ये भी पढ़ें: शिखर धवन की फिफ्टी और मनन शर्मा का 6 विकेट लेना रहा बेकार, LLC में गब्बर की टीम को मिली करारी हार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More