विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 111 IPL मैचों के बाद इतना अंतर! फैंस नहीं कर पाएंगे विश्वास

विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 111 IPL मैचों के बाद इतना अंतर! फैंस नहीं कर पाएंगे विश्वास

10 days ago | 5 Views

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में खूब गरज रहा है। विराट आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें तो गिल 7वें पायदान पर हैं। कोहली और गिल इस सीजन 300 से अधिक रन बना चुके हैं। फैंस अकसर गिल में कोहली की झलक देखते हैं और कहा जाता है कि आगामी समय में वह ही भारतीय क्रिकेट की विरासत को संभालते हुए नजर आएंगे। गिल आईपीएल में अभी तक 111 मुकाबले खेल चुके हैं, तो आईए ऐसे में जानते हैं 111 IPL मैच के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के परफॉर्मेंस में क्या अंतर रहा।

शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। चार सीजन के बाद वे 2022 में गुजरात टाइटन्स में चले गए। गिल ने 2023 में ऑरेंज कैप जीती और टीम में शामिल होने के बाद से ही वे टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। गिल ने अब तक खेले गए 111 आईपीएल मैचों की 108 पारियों में 3521 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने पहले 111 मैचों में 2755 रन ही बनाए थे।

शुभमन गिल इस दौरान स्ट्राइक रेट और औसत के मामले में भी किंग कोहली से आगे नजर आएं।

111 IPL मैचों के बाद शुभमन गिल कै बैटिंग औसत जहां 38.27 का है, वहीं विराट कोहली का 30.96 का था। स्ट्राइक रेट के मामले में गिल कोहली से ज्यादा आगे रहे हैं। कोहली ने 2755 रन 123.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, वहीं गिल ने यह 3521 रन 137.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल ने 2024 सीजन से जीटी कप्तान का पद संभाला। आईपीएल में कप्तान के रूप में यह उनका दूसरा सीजन है। उन्होंने अब तक 20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 11 में जीत मिली है, जबकि नौ में हार का सामना करना पड़ा है।

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2011-2012 में भी कुछ मैचों में आरसीबी की अगुआई की थी, लेकिन 2013 के सीजन से उन्हें फूल टाइम कप्तान बना दिया गया। अपने 111वें मैच तक कोहली ने 44 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 21 मैच जीते और 22 में वह हारे थे।

ये भी पढ़ें‘क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'; निकोलस पूरन को भी सम्मा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More