अफगानिस्तान ने जीती लगातार तीसरी वनडे सीरीज, इस बार बांग्लादेश का किया शिकार
1 month ago | 5 Views
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का समापन हो गया है। इस वनडे सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान ने बड़े अंतर से जीता और लगातार तीसरी वनडे सीरीज अपने नाम की। बांग्लादेश से पहले अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को हराया है। ये तीनों ही सीरीज यूएई में खेली गईं। अफगानिस्तान को यूएई की परिस्थितियों को अच्छा खासा फायदा मिल रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में दमदार लय में नजर आ रही है।
सीरीज के आखिरी मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। टीम को अच्छी शुरुआत भी मिली थी, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा तो फिर विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। एक समय पर 53 रन पर कोई विकेट नहीं, लेकिन 72 रनों पर चार विकेट खो दिए। बांग्लादेश की पूरी टीम 50 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 244 रन ही बना सकी, जिसमें 98 रनों की पारी महमदुल्लाह ने खेली। 66 रन कप्तान मेहदी हसन मिराज ने भी बनाए। सौम्य सरकार ने 24 और तंजिद हसन ने 19 रनों की पारी खेली।
अफगानिस्तान की ओर से 4 विकेट अजमतुल्लाह उमरजई को मिले, जबकि एक-एक सफलता मोहम्मद नबी और राशिद खान को मिली। वहीं, अफगानिस्तान ने 245 रनों का लक्ष्य 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। रहमनुल्लाह गुरबाज ने दमदार 101 रनों की पारी खेली, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 70 रन बनाए। 34 रन मोहम्मद नबी ने बनाए। इस तरह उमरजई को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, क्योंकि उन्होंने चार विकेट भी निकाले थे। मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने में सफल रहे। बांग्लादेश की ओर से 2-2 सफलताएं नाहिद राना और मुस्तफिजुर रहमान को मिलीं।
ये भी पढ़ें: भारत के इनकार के बाद PCB के पाले में गेंद, हाइब्रिड मॉडल पर एक्शन मोड में ICC; क्या यहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बांग्लादेश # राशिद खान