T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक अनकैप्ड प्लेयर समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक अनकैप्ड प्लेयर समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

4 months ago | 32 Views

ICC T20 Word Cup 2024 के लिए कई टीमों का ऐलान हो चुका है, जिनमें अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल हो गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार की देर रात को टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की। राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि, कुछ युवा और अनकैप्ड खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन देखकर ऐसा लगता है कि शुरुआती प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ी ही खेलेंगे। 

अफगानिस्तान की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमान है। कप्तान राशिद खान के अलावा मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब जैसे नाम शामिल हैं। स्पिनरों की कमी अफगानिस्तान के पास बिल्कुल नहीं हैं। टीम में कई स्पिनरों को मौका मिला है, जिनमें नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और अनकैप्ड ननग्याल खरोती भी शामिल हैं। राशिद खान और मोहम्मद नबी तो स्पिन गेंदबाजी के लिए फेमस हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज और यूएसए में ये टीम घातक साबित हो सकती है। 

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में एक ही अनकैप्ड प्लेयर है। ननग्याल खरोती को बोर्ड ने फाइनल फिफ्टीन में रखा है। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं, लेकिन उन्होंने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। ट्रेवलिंग रिजर्व में सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सैफी को जगह दी गई है। अफगानिस्तान की टीम का पहला मुकाबला विश्व कप में 3 जून को युगांडा के खिलाफ है। टीम को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से भी भिड़ना होगा। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद ईशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, ननग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी और फरीद अहमद मलिक

ट्रेवलिंग रिजर्व - सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सैफी

ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table में टॉप 4 में पहुंची लखनऊ सुपर जाएंट्स, मुंबई इंडियंस का हुआ rcb जैसा बुरा हाल

trending

View More