अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ओपनर हुआ टीम से बाहर

अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ओपनर हुआ टीम से बाहर

10 days ago | 8 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यानी सोमवार 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान की टीम को एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। हालांकि, इससे पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी भारत में कर रही अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ओपनर इब्राहिम जादरान चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वे इस टेस्ट मैच के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी नहीं खेले गेंदे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया, "शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में टखने की मोच के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। एसीबी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और जल्द ही मैदान पर उनकी वापसी की उम्मीद करता है।"

इब्राहिम जादरान एक ओपनर के तौर पर टीम को मजबूती देते हैं और अब उनको इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव भी हो गा है, लेकिन चोट के आगे उनकी नहीं चली। 22 वर्षीय इब्राहिम जादरान 7 टेस्ट मैच अफगानिस्तान के लिए खेल चुके हैं और एक शतक के अलावा उन्होंने 4 अर्घशतक भी इस फॉर्मेट में जमाए हैं। थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी उनसे कराई जाती है और एक टेस्ट विकेट उनके नाम दर्ज है।

टेस्ट मैच से ठीक पहले लगी चोट के कारण इब्राहिम जादरान का रिप्लेसमेंट भी अफगानिस्तान को नहीं मिला। अफगानिस्तान के पास अब कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के अलावा रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई, इकराम अली खिल, बहीर शाह महबूब, शहीदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर खान पक्तीन, कैस अहमद और नजत मसूद टीम का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने की 'घुसपैठ', विरोधी टीम का चुपके-चुपके जाना प्लान; ये वीडियो देख आपके चेहरे पर आएगी मुस्कान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More