एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में अफगानिस्तान सन्न, आखिरी ओवर में जीता हांगकांग
29 days ago | 5 Views
एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में 22 अक्टूबर को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब हांगकांग ने अफगानिस्तान ए के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ए इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए को हरा चुका है। अफगानिस्तान ए के खिलाफ इस अप्रत्याशित जीत के बावजूद प्वॉइंट्स टेबल में हांगकांग आखिरी नंबर पर ही है। हांगकांग की एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में यह पहली जीत है। एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए और हांगकांग के बीच मैच अल अमरात स्टेडियम पर खेला गया। अफगानिस्तान ए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया।
अफगानिस्तान ए के लिए सलामी बैटर सैदिकुल्लाह अटल ने 52 रनों की पारी खेली। हांगकांग के बॉलिंग ऑलराउंडर अनस खान ने इस मैच में गेंदबाजी से जो करिश्मा दिखाया, उसे काफी समय तक याद किया जाएगा। अफगानिस्तान ए की मजबूत टीम के खिलाफ अनस ने 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर छह विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ए 19.5 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गया। 13 ओवर तक अफगानिस्तान ए ने दो ही विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद अनस खान की जादुई स्पिन के आगे अफगानिस्तान ए के बाकी बैटर्स नतमस्तक हो गए।
अनस के अलावा आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में अफगानिस्तान ए ने बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन हांगकांग ने तीन गेंद शेष रहते हुए मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। हांगकांग ने 20 रनों से पहले दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान निजाकत खान और बाबर हयात ने मिलकर मैच में हांगकांग की वापसी कराई।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अफगानिस्तान # एशियाकप # टी20