अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को सीरीज हराने के साथ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को सीरीज हराने के साथ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

2 hours ago | 5 Views

हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में धोकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। बता दें, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज यूएई में खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की थी, अब दूसरे वनडे में भी अफ्रीकी टीम को धूल चटाकर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में 177 रनों से जीत दर्ज की, यह उनके वनडे क्रिकेट के इतिहास की भी सबसे बड़ी जीत है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगाए। गुरबाज ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक जड़ते हुए 110 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई (86) ने भी अर्धशतक जड़ टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

312 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 34.2 ओवर में मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, वहीं 5 बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर कप्तान टेंबा बावुमा रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली।

वहीं अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में बर्थडे ब्वॉय राशिद खान चमके, जिन्होंने मात्र 19 रन खर्च कर 5 शिकार किए। उनके अलावा नांगेयालिया खारोटे को भी 4 सफलताएं मिली। राशिद खान को उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: चेपॉक में टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच के दौरान एक दिन में गिरे 17 विकेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More