अफगानिस्तान ने युगांडा को किया 58 रनों पर ढेर, गुरबाज-जादरान ने बल्ले से और फारुकी ने गेंद से मचाया कोहराम

अफगानिस्तान ने युगांडा को किया 58 रनों पर ढेर, गुरबाज-जादरान ने बल्ले से और फारुकी ने गेंद से मचाया कोहराम

3 months ago | 22 Views

T20 World Cup 2024 का पांचवां ग्रुप स्टेज का मैच अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेला गया। ग्रुप सी का ये दूसरा मुकाबला था, जिसमें अफगानिस्तान की टीम को विशाल जीत मिली है। युगांडा को अफगानिस्तान ने 125 रनों से हराया है। युगांडा की टीम को अफगानिस्तान ने 58 रनों पर ढेर कर दिया। इस मैच में बल्ले से अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने कमाल किया और गेंदबाजी में फजलहक फारुकी ने कमाल किया और टीम को टी20 विश्व कप 2024 में जीत से आगाज कराया। पांच विकेट लेने के लिए फजलहक फारुकी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

इस मुकाबले में युगांडा की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला उसी समय गलत साबित हो गया था, जब रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की। हालांकि, बाद में टीम ने वापसी की और अफगानिस्तान को 183 रनों पर रोका था, लेकिन बल्लेबाजी में युगांडा की टीम कोई कमाल नहीं दिखा पाई। गुरबाज ने 45 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। वहीं, 70 रनों की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने खेली। 

वहीं, जब युगांडा की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने पांच विकेट निकाले और युगांडा की कमर तोड़ दी। युगांडा ने सिर्फ 58 रन बनाए। टीम के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके, जबकि 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। अफगानिस्तान के लिए 2-2 विकेट नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने चटकाए। अफगानिस्तान की टीम अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।  

ये भी पढ़ेंः प्लीज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पहले ही ओवर में आउट करो, जसप्रीत बुमराह को मिला सजेशन 

trending

View More