ACC इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

ACC इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

2 days ago | 5 Views

ACC Emerging Teams Asia Cup Updated Points Table- अफगानिस्तान ए ने रविवार, 20 अक्टूबर की रात बांग्लादेश ए को 4 विकेट से हराकर एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीता। इस जीत के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए से पहले श्रीलंका ए को धूल चटाई थी। ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ए का आखिरी मुकाबला हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ है। टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। वहीं ग्रुप-ए में यूएई और भारत ए टॉप-2 में बरकरार है।

ग्रुप-बी में अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को पछाड़ा

बांग्लादेश ए वर्सेस अफगानिस्तान ए मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में बेहतर नेट रन रेट के चलते टॉप पर थी। मगर अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को धूल चटाकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में बाजी मारी। अफगानिस्तान ए के खाते में अब +0.476 के नेट रन रेट के साथ 4 अंक हो गए हैं। वहीं श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए की टीमें 2-2 पॉइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए के बीच अब 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है जो तय करेगा कि कौन सी टीम अफगानिस्तान ए के साथ सेमीफाइनल में कदम रखेगी।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
अफगानिस्तान ए220004+0.476
श्रीलंका ए211002+0.775
बांग्लादेश ए 211002+0.175
हॉन्ग-कॉन्ग202000-1.433

ग्रुप-ए में यूएई के साथ भारत ए टॉप-2 में

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में यूएई पहले तो भारत-ए दूसरे पायादन पर है। यूएई ने ओमान को तो तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को धूल चटाई थी। यूएई बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले पायदान पर है। आज यानी 21 अक्टूबर को भारत का दूसरा मुकाबला यूएई के खिलाफ है। तिलक वर्मा एंड कंपनी की नजरें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने के साथ-साथ सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने पर भी होगी।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
यूएई110002+0.378
भारत ए110002+0.350
पाकिस्तान ए101000-0.350
ओमान101000-0.378

ये भी पढ़ें: WT20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार, एक ही प्लेयर ने जीता POM और POT का अवॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More