AFG vs ENG Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर
20 days ago | 5 Views
Champions Trophy 2025 afghanistan vs England Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराया। लाहौर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 177 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रूट के शतक के बावजूद 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 317 रन ही बना सकी। अजमतउल्लाह ओमरजई ने पांच विकेट झटके। इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इससे पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। फिल साल्ट 12 रन बनाकर आउट हुए। जेमी स्मिथ 13 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। बेन डकेट 45 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रूक ने 21 गेंद में 25 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 42 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। लियाम 8 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 111 गेंद में 120 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवर में जेमी ओवर्टन (32) और जोफ़्रा आर्चर (14) ने अच्छे शाट खेलकर मैच में रोमांच वापस लाने की कोशिश की मगर अंतत: वे अफगानिस्तान के खिलाफ एक और पराजय को टाल नहीं सके।
अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही है। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 6 रन बनाकर आउट हुए। अटल 4 गेंद में 4 रन ही बना सके। रहमत शाह 4 रन ही बना सके। जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती तीन विकेट चटकाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40 रनों का योगदान दिया। अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 गेंद में 41 रन की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 146 गेंद में 177 रनों की दमदार पारी खेली। जादरान आखिरी ओवर में आउट हुए। मोहम्मद नबी ने 24 गेंद में 40 रन बनाए। जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम को अपने मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि अफगानिस्तान की टीम ने अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए थे।
11:01 PM: AFG vs ENG Live- इब्राहिम जादरान को शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जादरान ने 146 गेंद में 177 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
10:48 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने बुधवार को इंग्लैंड को आठ रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली जीत दर्ज की।
10:41 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए। वहीं अफगानिस्तान को सिर्फ एक विकेट की तलाश है।
10:32 PM: AFG vs ENG Live- जेमी ओवर्टन 28 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। ओमरजई ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड ने 48 ओवर में 8 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं।
10:24 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 47 ओवर में सात विकेट खोकर 301 रन बना लिए हैं। आर्चर 11 और ओवर्टन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:18 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने जो रूट को आउट करके मैच में वापसी की है। जो रूट 111 गेंद में 120 रन बनाकर आउट हुए।
10:04 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 42 गेंद में 65 रन चाहिए।
9:56 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 98 गेंद में 100 रन बनाए।
9:50 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं। जो रूट 91 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9:44 PM: AFG vs ENG Live- लियाम लिविंगस्टोन 8 गेंद में 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए हैं। गुलबदीन ने लियाम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
9:34 PM: AFG vs ENG Live- कप्तान जोस बटलर 42 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। ओमरजई के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हुए।
9:20 PM: AFG vs ENG Live- रूट और बटलर के बीच 77 गेंद में 73 रन की साझेदारी हो गई है। इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
8:53 PM: AFG vs ENG Live- जो रूट और जोस बटलर के बीच पांचवें विकेट के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी हो रही है।
8:45 PM: AFG vs ENG Live- जो रूट ने 50 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। रूट अपनी पारी में 6 चौके लगा चुके हैं।
8:36 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। रूट 46 और बटलर दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
8:08 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 22वें ओवर में चौथा विकेट गंवा दिया है। हैरी ब्रूक 21 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।
8:08 PM: AFG vs ENG Live-राशिद खान ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बेन 45 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए।
7:49 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 13 ओवर में दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 30 रूट 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
7:32 PM: AFG vs ENG Live- जेमी स्मिथ 13 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नबी ने उन्हें आउट किया।
7:18 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं। जेमी स्मिथ 9 और बेन डकेट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
7:15 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पवेलियन लौट गए हैं। साल्ट 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए।
6:55 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम को जीत के लिए 326 रन चाहिए।
6:22 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए हैं। इब्राहिम जादरान 146 गेंद में 177 रन की पारी खेली।
6:16 PM: AFG vs ENG Live- इब्राहिम जादरान 146 गेंद में 177 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। अफगानिस्तान का ये छठा विकेट गिरा है।
6:04 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने 48वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं। नबी और जादरान के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
5:55 PM: AFG vs ENG Live- इब्राहिम जादरान ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। 134 गेंदों में उन्होंने 150 रन बनाए हैं।
5:48 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने 45 ओर में पांच विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं। इब्राहिम 143 रन बना चुके हैं। नबी और जादरान के बीच छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हो चुकी है।
5:36 PM: AFG vs ENG Live- अजमतुल्लाह उमरजई 31 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा है।
5:10 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है। उन्होंने 106 गेंद में 100 रन पूरे किए।
4:50 PM: AFG vs ENG Live- हशमतुल्लाह शाहिदी 67 गेंद में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए। आदिल रशीद ने उन्हे आउट किया।
4:22 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने 27 ओवर में तीन विकेट खोकर 117 रन बना लिे हैं। इब्राहिम 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3:51 PM: AFG vs ENG Live- हशमत और इब्राहिम ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
3:30 PM: AFG vs ENG Live- जोफ्रा आर्चर ने रहमत शाह को आउट करके पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया है। रहमत 9 गेंद में 4 रन ही बना सके।
3:12 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं। इब्राहिम 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2:56 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्तान को एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया और फिर सिद्दिकउल्लाह अटल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
2:33 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत के लिए गुरबाज और इब्राहिम क्रीज पर पहुंच गए हैं। आर्चर पहला ओवर डालेंगे।
2:22 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
2:00 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो मैच है। आज जो भी टीम मैच हारेगी, उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी।
1:45 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और जोस बटलर दोपहर दो बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
1:15 PM: AFG vs ENG Live- इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वह और उनकी टीम के साथी अफगानिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा से दुखी हैं लेकिन उन्होंने तालिबान शासित देश की टीम के साथ खेलने का फैसला किया है क्योंकि खेल कठिन समय में उम्मीद जगाते हैं। पिछले महीने ब्रिटिश सांसदों के एक समूह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम से देश में महिलाओं के साथ किए जा रहे व्यवहार के विरोध में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया था।
12:45 PM: AFG vs ENG Live- अफगानिस्तान की संभावित इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान/नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
इंग्लैंड की संभावित इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
12:18 PM: AFG vs ENG Live- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठवां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना शुरुआती मुकाबला गंवा चुकी हैं, हालांकि सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अफ़गानिस्तान # चैंपियंस ट्रॉफी # इंग्लैंड