एडिलेड: रोहित शर्मा ने 4 घंटे में की 'डबल शिफ्ट', क्या है कप्तान का प्लान? विराट कोहली को मिली चुनौती

एडिलेड: रोहित शर्मा ने 4 घंटे में की 'डबल शिफ्ट', क्या है कप्तान का प्लान? विराट कोहली को मिली चुनौती

21 hours ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को एडीलेड ओवल में दर्शकों के बीच करीब चार घंटे के नेट सत्र में ‘डबल शिफ्ट’ तक अभ्यास किया। रोहित के बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के पुख्ता संकेत हैं, जिससे फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत कर सके। लेकिन कप्तान ने गुलाबी कूकाबुरा का सामना करते हुए काफी दृढ़ संकल्प दिखाया।

रोहित ने तीसरे नेट पर किया अभ्यास

इस सत्र के दौरान भारतीय टीम ने अभ्यास क्षेत्र में चार नेट पर अभ्यास किया। ऐसे ही एक नेट पर जायसवाल और राहुल ने बारी बारी बल्लेबाजी की जबकि शुभमन गिल और विराट कोहली दूसरे नेट पर थे। रोहित और ऋषभ पंत तीसरे नेट पर साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि अंतिम नेट पर नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर थे। भारतीय कप्तान, पंत और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ कम से कम एक घंटा पहले अभ्यास के लिए आ गए।

कप्तान का लेंथ गेंद छोड़ने का प्रयास

रोहित ने नुवान सेनेविरत्ने के ‘साइड-आर्म थ्रोडाउन’ के साथ दाएं हाथ के विशेषज्ञ राघवेंद्र और दयानंद गरानी की गेंदों का सामना किया। कप्तान ने लेंथ गेंद को छोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब भी कोई शॉर्ट गेंद आती तो वह आसानी से पुल कर देते। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय प्रशंसकों के लिए यह ‘ओपन सत्र’ बच्चों के लिए ‘कैंडी स्टोर’ में होने जैसा था क्योंकि वे नेट के बहुत करीब थे।

विराट कोहली को मिली ये चुनौती

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप और मुकेश कुमार (रिजर्व तेज गेंदबाज) की जोड़ी ने सत्र के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मुकेश ने अपनी गेंदों को हवा में घुमाया और विराट कोहली के लिए एक तरह की चुनौती पेश की। वहीं, आकाश की गेंदों पर गिल सहज दिख रहे थे। भारत के नए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी तेज गेंदबाजी की, जिससे उनके ‘गुरु’ गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल प्रभावित हुए होंगे।

ये भी पढ़ें: जिगरी सचिन को पहचान नहीं पाए विनोद कांबली, फिर अचानक पकड़ लिया हाथ; इमोशनल मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # विराटकोहली     # आकाश दीप    

trending

View More