टी20 वर्ल्ड कप के 'मिनी एशेज' में एडम जैंपा ने ढहाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से रौंदा

टी20 वर्ल्ड कप के 'मिनी एशेज' में एडम जैंपा ने ढहाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से रौंदा

3 months ago | 24 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मुकाबला शनिवार 8 जून की रात ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में कंगारुओं ने एडम जैंपा की शानदार गेंदबाजी के दम पर 36 रनों से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ उन्होंने सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है। वहीं इंग्लैंड की टीम अभी तक इस मेगा इवेंट में अपना खाता नहीं खोल पाई है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड ने यह मैच गंवाया है। इंग्लैंड को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने बचे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह पहला मुकाबला है जब कोई टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दौरान किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा, मगर वॉर्नर ने 39, हेड ने 34, मार्श ने 35 और स्टोइनिस ने 30 रन छोटी-छोटी पारियां खेल अपना योगदान दिया।

202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को फिलिप सॉल्ट (37) और जोस बटलर (42) ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई। मगर पावरप्ले के बाद एडम जैंपा जैसे ही अटैक पर आए उन्होंने इन दोनों ही बल्लेबाजों को बैक टू बैक ओवरों में आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। 8वें ओवर में सॉल्ट आउट हुए तो 10वें में बटलर ने अपनी विकेट गंवाई।

इन दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की गाड़ी पटरी से उतर गई और इसके बाद कोई बल्लेबाज टीम को संभाल नहीं पाया। जैंपा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन खर्च कर यह दो शिकार किए। उन्हें इस उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: india vs pakistan t20 world cup live streaming- अमेरिका में सुबह होगा मुकाबला, जानें भारत में कब और कहां देखा जाएगा ind vs pak मैच

trending

View More