एडम गिलक्रिस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा, मोहम्मद रिजवान ने किया ये कारनामा
5 days ago | 5 Views
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे कई मायनों में खास रहा। बतौर कप्तान उन्होंने पहली जीत दर्ज की है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने स्टंप के पीछे से कमाल का प्रदर्शन किया और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में मात दी। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने घर से बाहर खेले गए एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में मोहम्मद रिजवान ने 6 कैच लपके। हालांकि रिजवान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का वर्ल्ड तोड़ने से चूक गए। बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एवे वनडे पारी में तीन बार ये कारनामा किया है। एडम गिलक्रिस्ट ने 2000 में साउथ अफ्रीका, 2004 में श्रीलंका और भारत के खिलाफ 2007 में ये उपलब्धि हासिल की थी।
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 82 रन की आकर्षक पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज बराबर की। हारिस के सामने पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
विदेश में वनडे पारी में सर्वाधिक कैच
6 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000
6 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, 2004
6 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम भारत, 2007
6 - मोहम्मद रिज़वान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 202
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कैसे बनाया जाता है तेज गेंदबाज और चाबुक बल्लेबाज, सूर्या ने शेयर की पूरी रेसिपीHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # पाकिस्तान