एडम गिलक्रिस्ट ने चुने ऑल टाइम टॉप-3 विकेटकीपर, एमएस धोनी को इस दिग्गज से नीचे रखा; आखिरी नाम करेगा हैरान
4 months ago | 31 Views
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का शुमार सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स में होता है। वह न सिर्फ वर्ल्ड क्लास विकेटकीपर रहे बल्कि एक शानदार बल्लेबाज भी थे। उन्होंने आक्रामक बैटिंग की बदौलत विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित किया। उन्होंने अपने करियर में 3 वर्ल्ड कप खेले और तीनों बार खिताब जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने 2008 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 52 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने अपने पसंदीदा ऑल टाइम टॉप-3 विकेटकीपर बल्लेबाज चुने हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को भी शामिल किया है।
हालांकि, गिलक्रिस्ट ने धोनी को ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रॉडनी मार्श से नीचे रखा है। गिलक्रिस्ट ने मार्श को अपना आइडल बताया। मार्श ने 1970 से 1984 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 वनडे मैच खेले। उन्होंने तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर कुमार संगाकारा को रखा। गिलक्रिस्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "रॉडनी मार्श मेरे आइडल थे। मैं भी वैसा ही बनना चाहता था। एमएस धोनी का शांत स्वभाव मुझे पसंद है। वह अपने तरीके से खेलते थे और हमेशा शांत रहते। कुमार संगकारा बहुत ही कमाल थे, चाहे वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना हो या विकेटकीपिंग का हुनर।"
गिलक्रिस्ट ने इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बात की, जो 22 नवंबर से शुरू होगी। दोनों टीमों की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ंत होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो टेस्ट सीरीज जीती हैं और अब उसकी नजर हैट्रिक पर होगी। हालांकि, गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस बार दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया पर यह साबित करने की जिम्मेदारी है कि वह अपने घरेलू मैदान पर सबसे मजबूत है। भारतीय टीम जानती है कि विदेशों में जाकर कैसे जीत हासिल की जाती है।" उन्होंने कहा, ''स्वाभाविक रूप से मैं ऑस्ट्रेलिया को दावेदार कहूंगा लेकिन यह बहुत करीबी मुकाबला होगा।"
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टेस्ट कप्तान शान मसूद के विकेट पर मचा बवाल, आउट या नॉटआउट? Video देखकर खुद करें फैसला
#