टाइम्ड आउट से डरे अबरार अहमद, क्रीज की ओर ऐसे भागे की शाकिब अल हसन की छूट गई हंसी
3 months ago | 29 Views
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी अपने फाइनल दिन पर पहुंच गया है। मैच के पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त जंग देखने को मिल रही है। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला है, जवाब में बांग्लादेश ने 70 रनों तक दो विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था और ऐसा लग रहा है कि वह सीरीज क्लीनस्वीप भी कर सकता है। मैच के चौथे दिन एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद को जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आना था, तो रास्ते में उनके हाथ से ग्लव्स गिर गए थे। उन्हें अपने ग्लव्स उठाते-उठाते शायद शाकिब अल हसन का टाइम्ड आउट किस्सा याद गया और इसके बाद वह इतनी तेजी से दौड़कर क्रीज पर पहुंचे, कि शाकिब की भी हंसी छूट गई।
चलिए पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह माजरा पूरा है क्या, 2023 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था और मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच था। एंजलो मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था, जिसके चलते वह क्रीज पर पहुंचने के बावजूद अगली गेंद के लिए तैयार नहीं हो पाए थे। क्रिकेट के नियम के मुताबिक एक बैटर के आउट होने और दूसरे बैटर के बैटिंग के लिए तैयार होने के बीच 2 मिनट का समय होता है और अगर आने वाला बैटर इससे ज्यादा समय लेता है, तो उसे टाइम्ड आउट दिया जा सकता है। एंजलो मैथ्यूज जब देरी से बैटिंग के लिए तैयार हुए, तो शाकिब ने अपील की थी और अंपायर ने उन्हें आउट दिया था। ये तो हो गया पुराना किस्सा, शाकिब की यह हरकत अबराब को भी अच्छे से याद है।
Nah look at Abrar 😭😭😭😭 pic.twitter.com/syar0spQba
— fas (@hashtagworkin) September 2, 2024
तभी जब वह मैच के चौथे दिन बैटिंग के लिए आ रहे थे और उनके हाथ से ग्लव्स गिर गए, तो उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं उनको गार्ड लेने में कुछ देरी ना हो जाए और शाकिब उनको भी टाइम्ड आउट ना करवा दें। अबरार किसी तरह दौड़ते-भागते क्रीज पर पहुंचे और उन्हें ऐसे देखकर शाकिब की भी हंसी छूट गई।
ये भी पढ़ें: माइकल वॉन को वसीम जाफर ने बताया समझदार और फिर लगाई वाट, जमकर वायरल हो गया TWEET #