
पिछली 4 पारियों में दमदार पारी खेलने वाले अभिषेक क्वार्टर फाइनल में हुए फ्लॉप, टीम की भी नैया डुबी
2 months ago | 5 Views
विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शनिवार को महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सस्ते में पवेलियन लौट गये। अभिषेक ने मैच में अच्छी शुरुआत की थई लेकिन 16 गेंद में 19 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके भी लगाये। मुकेश चौधरी ने पंजाब के टॉप आर्डर को घराशायी कर दिया। अभिषेक ने इससे पहले मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लगातार चार बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। अभिषेक के फ्लॉप शो से टीम को नुकसान हुआ क्योंकि टीम महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला 70 रनों से हरा गयी।
पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 पारियों में 58.37 के औसत से 467 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.44 का रहा। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाये हैं। अभिषेक शर्मा का टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर सौराष्ट्र के खिलाफ आया, जब उन्होंने 96 गेंदों पर 22 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 170 रनों की शानदार पारी खेली। पिछली चार पारियों में अभिषेक ने 66, 170, 93 और 51 का स्कोर बनाया।
इससे पहले महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 275 रन बनाये। महाराष्ट्र को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अर्शदीप सिंह ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और सिदेश वीर को आउट करके पंजाब को बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि अर्शिन और अंकित के बीच 145 रन की साझेदारी हुई, जिससे महाराष्ट्र एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हुआ।
बावने ने 85 गेंद में 60 रन, जबकि कुलकर्णी ने 137 गेंद में दमदार 107 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाये। उनके आउट होने के बाद, निखिल नाइक (29 गेंद पर 52) और सत्यजीत बच्छव (15 गेंद पर 20) ने महाराष्ट्र की पारी को आखिर में अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह ने 9 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट लिये। नमन धीर न 7 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाये।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टेस्ट टीम में हुए 7 बदलाव, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अभिषेकशर्मा # ऋतुराजगायकवाड़