
अभिषेक शर्मा ने इस साल मचाया है धमाल, 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
15 days ago | 5 Views
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाप 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात बाउंड्री लगाई। हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। अभिषेक ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।
अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 40 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वह 2025 में टी20 क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल 12 पारियों में 511 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 400 का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। तिलक वर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने 10 पारियों में 343 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन ने 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं।
इस साल अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 79 रन की दमदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने वानखेड़े में 13 छक्के और सात चौके की मदद से 135 रन की पारी खेली। आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन बनाए। अगले चार मैच में वह सिर्फ 27 रन बना पाए। वह पंजाब किंग्स के खिलाफ फॉर्म में लौटे और 141 रनों की धमाकेदा पारी खेली।
ये भी पढ़ें: धीमी पारी खेलने के बाद भी ट्रैविस हेड ने कर दिखाया कमाल, IPL में पूरे किए एक हजार रनGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अभिषेकशर्मा # सनराइजर्सहैदराबाद # मुंबईइंडियंस