आकाश चोपड़ा ने RCB को एलिमिनेटर से पहले चेताया, कहा- बुरा दिन कभी भी आ सकता है

आकाश चोपड़ा ने RCB को एलिमिनेटर से पहले चेताया, कहा- बुरा दिन कभी भी आ सकता है

4 months ago | 28 Views

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस वजह से ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पसंदीदा टीम के रूप में खेलने उतरेगी। फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टीम ने लगातार 6 मैच जीते हैं और इस दौरान कई बड़ी टीमों को हराया है। जिससे टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। बेंगलुरु ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ का सफर तय किया था। 

संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय सीजन के दौरान सबसे ज्यादा लीग मैच जीतने के रास्ते पर थी। हालांकि पिछले पांच मैचों में टीम एक मुकाबला भी नहीं जीत सकी और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी के पास लय है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें उस अजीब 'बुरे दिन' से सावधान रहना चाहिए जो उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। उनके पास लय है। उनके खिलाफ सिर्फ एक चीज जा सकती है वो ये कि उन्होंने लगातार 6 गेम जीते हैं। एक बुरा दिन कभी भी आ सकता है लेकिन उनमें जीतने की भूख है और वह उसके साथ आगे बढ़ने वाली टीम हैं, इसलिए मैं आरसीबी के साथ जा रहा हूं।''

RR vs RCB मैच पर आतंक का साया, विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा, 4 लोग हुए गिरफ्तार: रिपोर्ट्स

उन्होंने आगे कहा, ''टीम का ग्राफ ऊपर जा रहा है। तो वो कौन हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है? विराट कोहली का जुनून, आक्रामकता और निरंतरता। वह शानदार रहे हैं और रुकने वाले नहीं है। उन्होंने फैसला किया है कि इस बार उन्हें कुछ अलग करना है।''

ये भी पढ़ें: ipl 2024 kkr vs srh: कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के जश्न के बीच शाहरुख खान से हुई भूल.. हाथ जोड़ मांगी सुरेश रैना समेत इनसे माफी

trending

View More