T20 वर्ल्ड कप को लेकर शिवम दुबे से आकाश चोपड़ा बोले- तुम मुझे अपना पासपोर्ट दो, मैं वीजा...

T20 वर्ल्ड कप को लेकर शिवम दुबे से आकाश चोपड़ा बोले- तुम मुझे अपना पासपोर्ट दो, मैं वीजा...

5 months ago | 20 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से अनुरोध किया है कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शिवम दुबे को टीम में शामिल किया जाए। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि शिवम दुबे ना सिर्फ स्पिनर, बल्कि पेसर्स की भी धुनाई आईपीएल 2024 में लगातार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसी पारी के बाद आकाश चोपड़ा ने कहा है कि मुझे उनका पासपोर्ट दीजिए, मैं वीजा के लिए अप्लाई करता हूं। 

इस मैच की समीक्षा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने इस खब्बू बल्लेबाज की तारीफ की और कहा, "शिवम दुबे- आपको यह खिलाड़ी कैसे पसंद नहीं आएगा? जिस तरह से यह खिलाड़ी खेल रहा है, जिस तरह से अपना जलवा दिखा रहा है और छक्के लगा रहा है, ऐसे भारतीय स्ट्राइकर का नाम बताइए जो पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ उनसे ज्यादा लगातार छक्के लगा रहा है। उनके आते ही स्पिनरों के ओवर खत्म हो जाते हैं।" मुंबई इंडियंस ने भी ऐसा ही किया था। जब तक शिवम दुबे क्रीज पर रहे, हार्दिक पांड्या ने एक भी स्पिनर को ओवर नहीं दिया।  

पूर्व टेस्ट ओपनर ने आगे कहा, "उनकी प्रतिष्ठा उनसे पहले पहुंच जाती है कि वह बहुत हिटिंग करते हैं, इसलिए आपको उनके साथ जोखिम नहीं लेना चाहिए और आप सभी तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी पर लगाते हैं। उन्होंने तेज गेंदबाजों को भी पूरे दिल से मारा। उन्होंने (जसप्रीत) बुमराह के अलावा किसी को नहीं बख्शा। अब उसे वेस्टइंडीज भेजो। वाणिज्य दूतावास मेरे घर के बगल में है। मुझे अपना पासपोर्ट दो, मैं तुम्हारे वीजा के लिए आवेदन करूंगा।" आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी की भी तारीफ की, जिन्होंने हार्दिक पांड्या की चार गेंदों में 20 रन बना दिए। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा की लंबी छलांग, विराट कोहली से मात्र इतने रन दूर; इस भारतीय के पास पर्पल कैप

trending

View More