शिवम दुबे की पावर हिटिंग के फैन हुए आकाश चोपड़ा, टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह देने की बात कही

शिवम दुबे की पावर हिटिंग के फैन हुए आकाश चोपड़ा, टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह देने की बात कही

5 months ago | 23 Views

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में दमदार शुरुआत की है। दो मैच खेलने के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार 51 रन की पारी खेली। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे की इस पारी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शिवम को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में होना चाहिए। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 63 रन से  हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले सीएसके ने बेंगलुरु को हराया था। दुबे ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए थे। शिवम दुबे को गुजरात के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 23 गेंद में 51 रन बनाए अपनी इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और दो चौके लगाए। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मुझे ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में भी बात करनी चाहिए क्योंकि एक जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने सूझबूझ से बैटिंग की। मैं शिवम दुबे के साथ जा रहा हूं। वह कितना बढ़िया खेल रहा है? जिस नंबर पर शिवम बल्लेबाजी करता है, पांचवें या छठे पर, क्या कोई भारतीय बल्लेबाज है जो उनसे बेहतर छक्का मार सकता है?''

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, मुंबई के लिए 200 मैच खेलने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, ''वह बिना पोजिशन बदले स्टैंड में छक्का मारता है। किसी के पास इतनी स्ट्रैंथ नहीं है और ना ही कोई इतनी निरंतरता के साथ शॉट खेलता है। शॉर्ट बॉल के खिलाफ उसे दिक्कत थी लेकिन अब नहीं है। इस समय मुझे कोई कमी नहीं नजर आ रही है। उसे टी20 विश्व कप टीम के आस-पास रखो।''

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी या रुतुराज गायकवाड़...कौन है दीपक चाहर का कप्तान? जानिए क्या है उनका जवाब

trending

View More