AUS vs PAK: पैट कमिंस के सामने चारों खाने चित पाकिस्तान, रोमांचक मैच दो विकेट से गंवाया

AUS vs PAK: पैट कमिंस के सामने चारों खाने चित पाकिस्तान, रोमांचक मैच दो विकेट से गंवाया

1 day ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दो विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान पैट कमिंस ने दो विकेट भी चटकाए और 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जो काफी ज्यादा रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। लो स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक समय ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके महज दो ही विकेट बचे थे। कप्तान पैट कमिंस ने इसके बाद जिम्मा उठाया और मेजबान टीम को रोमांचक मैच में जीत दिलाई। पाकिस्तान 203 रनों पर ऑलआउट हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में आठ विकेट पर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

कुछ ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 24 रनों तक दोनों सलामी बैटर पवेलियन लौट चुके थे। सैम अयूब ने 1 रन जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 12 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच छोटी सी साझेदारी हुई। बाबर 37 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं रिजवान ने 44 रनों का योगदान दिया। नसीम शाह ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 24 रन बनाए और इस तरह से पाकिस्तान की टीम किसी तरह 200 के पार पहुंची। मिचेल स्टार्क ने तीन, जबकि कमिंस और जाम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवर में 203 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद किसे मिलनी चाहिए टेस्ट टीम की कप्तानी, पूर्व क्रिकेटर ने बताया नाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पाकिस्तान     # इंग्लैंड     # बाबर आजम     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More