AUS vs PAK 1st ODI: पाकिस्तान ने एक दिन पहले किया प्लेइंग XI का ऐलान, रिजवान की कप्तानी में इन्हें मिली जगह
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी 4 नवंबर से होना है। इस मैच से एक दिन पहले मेहमान टीम ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पहला मैच खेलने को तैयार पाकिस्तान टीम के लिए इरफान खान और सैम अयूब डेब्यू करेंगे। वहीं टीम में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की भी वापसी हुई है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान पहला वनडे मेलबर्न में खेला जाना है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान का यह पहला वनडे मैच होगा। उस समय टीम के कप्तान बाबर आजम थे। अब बाबर ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी है और पीसीबी के नए मैनेजमेंट ने कुछ बड़े फैसले लेते हुए मोहम्मद रिजवान को अपना नया लिमिटेड ओवर कप्तान चुना है।
टीम के गेंदबाजी आक्रमण में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। 2022 में अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए सस्पेंड (2023) होने के बाद से यह हसनैन का पहला इंटरनेशनल मैच होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारी की शुरुआत है, जिसे घरेलू धरती पर आयोजित किया जाएगा।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI- अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, मुहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के विवादित विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर सवालों के घेरे में!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पाकिस्तान # रिजवान