टीम इंडिया को टेंशन देगा AUS vs NZ मैच, सेमीफाइनल की राह पर पड़ेगा असर; किसकी जीत फायदेमंद?

टीम इंडिया को टेंशन देगा AUS vs NZ मैच, सेमीफाइनल की राह पर पड़ेगा असर; किसकी जीत फायदेमंद?

2 months ago | 5 Views

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार (8 अक्टूबर) को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की शारजाह के मैदान पर टक्कर होगी। ग्रुप ए का हिस्सा दोनों टीम टूर्नामेंट में दूसरा मैच खेलने उतेंगी। दोनों ने जीत के साथ अपने अभियान की जीत शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच टीम इंडिया को थोड़ा टेंशन देने वाला होगा, जो ग्रुप ए में है। दरअसल, इस मुकाबले से भारत की सेमीफाइनल की राह पर असर पड़ेगा। चलिए, आपको बताते हैं कि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए किसकी जीत फायदेमंद रहेगी? एक टीम को कुल चार लीग मैच खेलने हैं।

माइनस में भारत का नेट रनरेट

भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार मिली थी, जिसके बाद उसे काफी नुकसान हुआ। भारत ने अगले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर वापसी की। हरमन ब्रिगेड के खाते में दो अंक जरूर जुड़े लेकिन नेट रनरेट (-1.217) माइनस में है। भारत को अपने अंतिम दो मैच जीतने के अलावा दूसरे टीमों के नतीजों के भी अपने पक्ष में रहने की दुआ करनी होगी। भारत ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे पायदान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड (2.900) पहले और ऑस्ट्रेलिया (1.908) दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान (0.555) तीसरे और श्रीलंका (-1.667) पांचवें नंबर पर हैं। एक ग्रुप से दो टीमें ही टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

अगर ऑस्ट्रेलिया जीता तो...

अगर आज ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करती है तो तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को अगले दो मैचों में पाकिस्तान और भारत से भिड़ना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया कम से कम एक मैच भी जीत गया तो मजबूत स्थिति में होगा। भारत का नेट रनरेट खराब है, जिसका मतलब है कि उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। इस स्थिति में भारत चाहेगा कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी और फिर श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई एक न्यूजीलैंड को हराए। हालांकि, भारत के लिए नेट रनरेट का मसला रहेगा।

अगर न्यूजीलैंड जीतो तो...

न्यूजीलैंड की जीत भारत के लिए थोड़ी राहत वाली हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों मजबूत होंगी और नेट रनरेट की चिंता भी कुछ हद तक कम होगी। भारत को इस सूरत में अपने दो मैच जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया द्वारा पाकिस्तान को हराने का इंतजार करना होगा। ऐसे में भारत के खाते में जहां 6 अंक हो जाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया सिर्फ चार पॉइंट्स तक सीमित रहेगा। तब भारत और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की संभावना रहेगी। हालांकि, भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है? यह कुछ ही दिनों में क्लियर होगा।

भारतीय टीम के बचे मैच

भारत को लीग चरण में 9 अक्टूबर को श्रीलंका के विरुद्ध खेलना है। यह मैच दुबई में आयोजित होगा। भारत को इस साल एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, हरमन ब्रिगेड को 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ना है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर में रोहित की बैटिंग देखकर लगा टी20… क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More