
AUS ऐतिहासिक रनचेज के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नहीं हासिल कर पाया नंबर-1 का ताज, IND vs PAK मैच से लगेगा रोमांच का तड़का
1 month ago | 5 Views
Champions Trophy Updated Points Table- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। अभी तक हुए चार मुकाबलों में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें 1-1 मैच खेल चुकी है। चौथे मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का नजारा कुछ ऐसा है कि ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड तो ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बावजूद कंगारू दूसरे पायदान पर हैं। वहीं ग्रुप-बी से टॉप-2 में भारत है। आज बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला जाना है, जिससे पॉइंट्स टेबल में रोमांच का तड़का लग सकता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल
जोश इंग्लिस के धमाकेदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड से मिले 352 रनों के टारगेट का पीछा कंगारुओं ने 15 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते कर दिया। हालांकि इस धमाकेदार जीत के बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया का इस जीत के बाद नेट रन रेट +0.475 का है, जबकि साउथ अफ्रीका +2.140 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर बैठा है। अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल
ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड और भारत दो ही टीमों का अभी तक खाता खुला है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में कीवियों ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से रौंदा था, जिस वजह से टीम का ग्रुप में सबसे शादनदार +1.200 का नेट रन रेट है। वहीं बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली टीम इंडिया +0.408 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। आज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला है, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की नजरें भी जीत का खाता खोल टूर्नामेंट में रोमांच का तड़का लगाने पर होगी।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर का ये सुझाव करेगा पाकिस्तान को चित! क्या रोहित शर्मा मानेंगे पूर्व कप्तान की बात?