AUS vs ENG: इंग्लैंड ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, न्यूजीलैंड से लेकर भारत तक छूटा पीछे

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, न्यूजीलैंड से लेकर भारत तक छूटा पीछे

25 days ago | 5 Views

इंग्लैंड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में नया कीर्तिमान रच डाला। इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा अंजाम दिया है। बेन डकेट की यादगार पारी के दम पर इंग्लैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बटोरे। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली पार किसी टीम ने 350 का आंकड़ा छुआ है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। न्यूजीलैंड ने 2004 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में अमेरिका के खिलाफ 347/4 का स्कोर बनाया था। यह मैच द ओवल में हुआ था।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के मामले में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के सामने 338/4 का स्कोर खड़ा किया था। भारत को फाइनल में 180 रनों से हार मिली थी। लिस्ट में चौथे चौथे नंबर पर भारत है। भारत ने 2013 में कार्डिफ के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 331/7 का स्कोर बनाया था। मैच की बात करें तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डकेट ने कंगारुओं की नाक में जमकर दम किया। उन्होंने 143 गेंदों में 165 रनों की पारी खेली और इतिहास रचा। उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के ठोके।

डकेट चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट में उनसे पहले कोई भी प्लेयर 150 रनों की व्यक्तिगत पारी नहीं खेल सका था। यह डकेट के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए। डकेट ने हालांकि जो रूट (68) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (21 गेंद में 23 रन) के साथ 61 रन जोड़े। डकेट 48वें ओवर में आउट हुए और उनके आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर इंग्लैंड टीम को 350 रन के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं, टीम की चिंता नहीं; बाबर पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON! # इंग्लैंड     # इंडिया    

trending

View More