AFG vs NZ मैच हुआ रद्द, टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला; 26 साल बाद हुआ ऐसा

AFG vs NZ मैच हुआ रद्द, टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला; 26 साल बाद हुआ ऐसा

6 days ago | 6 Views

बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट बिना गेंद फेंके ही रद्द घोषित कर दिया गया है। पहले दो दिन आउटफील्ड गीली थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए इस मैदान की तैयारी पर भी सवाल उठे। मुकाबले के चौथे दिन तक मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी, जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये आठवां मौका है, जब टेस्ट मैच बारिश की वजह से बिना गेंद खेले रद्द हुआ हो।

गुरुवार को दोनों टीमों के बीच टॉस सुबह नौ बजे होना था लेकिन भारी बारिश के कारण चौथे दिन भी खेल रद्द करना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 2549 टेस्ट में से अब तक आठ मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किए गए हों। न्यूजीलैंड टीम का भारत के खिलाफ 1998 में डुनेडिन टेस्ट भी बारिश के कारण इसी तरह रद्द हुआ था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शुरुआत में तीन बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1890, 1938 और 1970 में एशेज में बिना गेंद फेंके मैच रद्द हुआ था। इसके बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच (1989), इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज (1990), पाकिस्तान वर्सेस जिम्बाब्वे (1998) इस लिस्ट का हिस्सा हैं।

अफगानिस्तान इस मैच का मेजबान था. जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता। आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका दसवां टेस्ट था। यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं था। न्यूजीलैंड टीम अब श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसके बाद भारत में 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी…सितारों से सजी पीयूष चावला की ऑल टाइम इंडिया XI

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More