AFG vs NZ: नोएडा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी रद्द, फिर वही दिक्कत आई सामने; वॉशरूम में कैटरर ने किया ‘अजीब काम’

AFG vs NZ: नोएडा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी रद्द, फिर वही दिक्कत आई सामने; वॉशरूम में कैटरर ने किया ‘अजीब काम’

2 months ago | 22 Views

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट में लगातार दूसरे दिन खेल रद्द हो गया है। मंगलवार को भी वही दिक्कत सामने आई। दरअसल, सोमवार की तरह आज भी खराब आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो पाया। घास को सुखाने के लिए तीन पंखों का इस्तेमाल किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दोनों देशों के बीच यह पहला टेस्ट है लेकिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच में टॉस तक नहीं हो पाया है।

मौसम साफ होने के बावजूद खेल नहीं हुआ

एकमात्र टेस्ट में दूसरे दिन का खेल नियमित समय सुबह 10 बजे से आधा घंटा पहले शुरू होना था। मंगलवार को मौसम साफ रहा मगर मैदान खेलने के लिए उपयुक्त नहीं था। मिड ऑन और मिडविकेट का क्षेत्र चिंता का विषय रहा, जहां मैदानकर्मियों को ज्यादा मेहनत करते हुए देखा गया। ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कल भी बारिश हुई थी। न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट के बाद श्रीलंका में 18 सिंतबर से दो टेस्ट और भारत में 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।

वॉशरूम में कैटरर ने किया ‘अजीब काम’

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड खराब मैनेजमेंट को लेकर लगातार सवालों के घेरे में हैं। मंगलवार को स्टेडियम के वॉशरूम से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने सभी को हैरान कर दिया। वॉशरूम में कैटरर ने एक ‘अजीब काम’ किया। कैटरर वॉशरूम में बर्तन धोता हुआ नजर आया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजन स्थल पर कैटरिंग टीम के सदस्य वॉशरूम में बर्तन धो रहे। बता दें कि अफगानिस्तान टीम सुरक्षा कारणों से अपने देश में नहीं खेलती है। टीम अपने घरेलू मैचों की मेजबानी भारत में तीन स्थानों (ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, देहरादून) और संयुक्त अरब अमीरात में करती रही है।

कप्तान हशमतुल्लाह कर चुके हैं ये मांग

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने हाल ही में भारत में एक समर्पित घरेलू स्थल की मांग की ताकि प्रशिक्षण में सुधार हो सके और प्रतिद्वंद्वी टीमों पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल की जा सके। शाहिदी ने कहा, ''भारत हमारा घर है। जब हम अन्य टीमों की मेजबानी करते हैं तो उन देशों ने यहां अधिक क्रिकेट खेला है।'' उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि हमें यहां भारत में एक अच्छा स्थल मिलेगा और अगर हम खुद को एक स्थान तक सीमित रखेंगे तो यह हमारे लिए प्रभावी होगा। उम्मीद है कि एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) हमें अच्छा स्थान दिलाएंगे।''

ये भी पढ़ें: मुथैया मुरलीधरन का दावा है कि उनके टेस्ट विकेट रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा: जानिए क्यों

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More