
AFG vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा श्रीलंका का घमंड, 8 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
19 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल के 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजइ के 67 रन की मदद से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को 273 रन बनाए। ये मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। पावरप्ले में एक विकेट गंवाने के बावजूद टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले में शुरुआती 10 ओवर में अफगानिस्तान के खिलाफ 90 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद में 48 रन की पारी खेली, जबकि मैथ्यू शार्ट और स्टीव स्मिथ ने क्रमश: 20 और 13 रन बनाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच के पहले पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेले गए मैच के पहले पावरप्ले में 87 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीन बार पावरप्ले में 70 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पहली बार 2012 में श्रीलंका के खिलाफ़ ऐसा किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का अहम मुकाबला बारिश के कारण शुक्रवार को रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 12 . 5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे। मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया ।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर-
ऑस्ट्रेलिया- 90 बनाम अफ़गानिस्तान (2025)
श्रीलंका- 87 बनाम दक्षिण अफ़्रीका (2017)
दक्षिण अफ़्रीका- 77 बनाम भारत (2013)
ऑस्ट्रेलिया- 76 बनाम इंग्लैंड (2025)
इंग्लैंड- 73 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
ये भी पढ़ें: जिसको हराया उसी का चाहिए सहारा, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है अफगानिस्तान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल