एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को दिया नया नाम, नो लुक शॉट पर हुए फिदा

एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को दिया नया नाम, नो लुक शॉट पर हुए फिदा

3 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में लगातार दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में हार्दिक ने 16 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा था। 12वें ओवर में तस्कीन की गेंद पर हार्दिक ने शॉट मारने के बाद गेंद को नहीं देखा, जिसे नो लुक शॉट के नाम से भी जाना जाता है। उनके इस शॉट की चर्चा सभी ने की। इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी हार्दिक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें नया नाम भी दिया है।

एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहा, ''हार्दिक पांड्या के बारे में बात करूं तो आप में से पता नहीं कितने लोगों ने वो शॉट देखा जो उन्होंने विवियन रिचर्ड्स के जैसा खेला, जोकि स्लिप और विकेटकीपर के बीच में से चौके के लिए गया। च्वुइंग गम चबाते हुए और बिना गेंद को देखे, अपने स्वैग में नजर आए, ये हार्दिया (हार्दिक) की कर सकता है। हार्दिया उनका निक नेम हो सकता है।''

पहले मैच में बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

दूसरे मैच में नीतीश कुमार रेड्डी के हरफनमौला खेल और रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 86 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More