विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे एबी डिविलियर्स, कहा- मैं तंग आ गया हूं, तुमने कितने शतक लगाए हैं?

विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे एबी डिविलियर्स, कहा- मैं तंग आ गया हूं, तुमने कितने शतक लगाए हैं?

4 months ago | 10 Views

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही बहस पर एबी डिविलियर्स ने अपना पक्ष रखा है और उन्होंने बताया कि वह कोहली को लेकर हो रही इन बातों से परेशान हो गए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 147 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के स्ट्राइक रेट की चर्चा उनके द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की पारी खेलने के बाद सामने आई थी। अगले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने नाबा0 70 रन बनाए थे। 

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब पर कहा, ''विराट कोहली अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। ये काफी समय से चल रहा है और अब मैं इससे थक गया हूं। कम से कम कहूं तो मैं तंग आ गया हूं। यह अब तक क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। वह आईपीएल में अविश्वसनीय है। आरसीबी के लिए उसकी एक भूमिका है और मैं क्रिकेट जानकारों को जानता हूं जो इस आदमी की आलोचना करते रहते हैं जबकि आपको वास्तव में खेल का ज्ञान नहीं है। आपने कितने क्रिकेट मैच खेले हैं? आपने कितने आईपीएल शतक बनाए हैं?"

'मिठाई, पटाखे लाए थे...', रिंकू सिंह का नाम भारतीय टी20 टीम में ना होने पर छलका पिता का दर्द, वीडियो देख नम हो जाएंगी आखें

उन्होंने आगे कहा, ''वह लगातार कर रहा है। वह इसी तरह खेलते हुए टीम को कई मैच में जीत दिला चुका है। उसके पास फॉर्मूला है और उसके आस-पास रणनीति बनाना ये टीम, कोच और कप्तान पर निर्भर करता है, इस साल उसका स्ट्राइक-रेट उस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सीज़न से भी बेहतर रहा है जो उन्होंने (2016) किया था। मुझे नहीं पता कि यह आलोचना कहां से आ रही है। वह एक सपने की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि 'विराट, तुम जैसे हो वैसे ही खेलते रहो।''

ये भी पढ़ें: तुम्हें पाया ना होता तो...अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट कोहली ने यूं लुटाया प्यार, शेयर की चार दिलकश फोटो

trending

View More