एबी डिविलियर्स, नासिर, माइकल और मोर्गन ने टी20 विश्व कप के लिए की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विनर

एबी डिविलियर्स, नासिर, माइकल और मोर्गन ने टी20 विश्व कप के लिए की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विनर

3 months ago | 24 Views

अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ज्यादातर टीमें वहां पहुंच गई हैं। वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के फॉर्म, टीम स्ट्रेंथ और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीमों के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी पसंदीदा टीमें चुनी हैं, जोकि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका जीतने के प्रबल दावेदार हैं। एबी डिविलियर्स, नासिर हुसैन, माइकल आथर्टन और इयोन मोर्गन ने भी अपनी पसंदीदा टीम चुनी है, जो ट्रॉफी जीत सकती हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने टी20 विश्व कप की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए हैं। उनके मुताबिक भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत को टी20 विश्व कप के चैंपियन के रूप में चुना है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं विश्व कप इंग्लैंड जीते। वहीं वेस्टइंडीज को वह आगे तक जाते हुए देखना चाहते हैं। 

नासिर हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उनकी नजर में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप का खिताब जीतेगी। माइकल आर्थटन ने कहा कि वह साउथ अफ्रीका के पक्ष में हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटरों की बात करें तो सुनील गावस्कर के मुताबिक टी20 विश्व कप के चार सेमीफाइनलिस्ट भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज होंगे। मोहम्मद कैफ ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को चुना है। 

अमेरिका में कोच राहुल द्रविड़ ने सिर्फ रविंद्र जडेजा को सौंपी स्पेशल कैप, जानिए क्या है मामला?

भारत एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगा। टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ंत होगी। 

ये भी पढ़ें: महान क्रिकेट एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी- कुलदीप यादव चटकाएंगे सबसे ज्यादा विकेट और ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

trending

View More