श्रीलंका की टीम के नाम दर्ज हुआ महाशर्मनाक विश्व रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड

श्रीलंका की टीम के नाम दर्ज हुआ महाशर्मनाक विश्व रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड

1 month ago | 14 Views

श्रीलंका की टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक महान शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। श्रीलंका की टीम जीता हुआ मैच हारी और जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, वैसा श्रीलंका के साथ हो गया। श्रीलंका की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली पहली टीम बन गई है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम अब पीछे छूट गई हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका के माथे पर ये कलंक लगा है। 

दरअसल, श्रीलंका की टीम अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 105 मैच हार चुकी है। बांग्लादेश की टीम ने 104 मुकाबले टी20आई क्रिकेट में गंवाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज एक और टीम है, जिसने 100 से ज्यादा मैच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हारे हैं। यहां तक कि जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की टीम भी 99-99 मैच हार चुकी है, लेकिन श्रीलंका अब इस मामले में शीर्ष पर है और शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठी है।  

T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा हार
105 मैचों में हार - श्रीलंका
104 मैचों में हार - बांग्लादेश
101 मैचों में हार - वेस्टइंडीज़
99 मैचों में हार - ज़िम्बाब्वे
99 मैचों में हार - न्यूजीलैंड

इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 32 मैचों में श्रीलंका को 22 बार हराया है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 44 में से 23 मैचों में हराया और टीम शीर्ष पर है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 में से 20 मैच जीते हैं। ऐसे में भारत एकमात्र टीम है, जिसने दो देशों को 20 या इससे ज्यादा बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हराया है। 

ये भी पढ़ें: IPL टीम मालिकों के साथ BCCI की मीटिंग, पर्स-रिटेंशन से हटेगा सस्पेंस, रोहित-कोहली की इस चिंता का क्या होगा? #     

trending

View More