KBC में क्रिकेट मैदान से जुड़ा पूछा गया 3.20 लाख रुपए का सवाल, जवाब जान आप भी हो जाएंगे हैरान!
19 days ago | 5 Views
भारत के सबसे चर्चित टेलिविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अकसर क्रिकेट से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं। गुरुवार, 28 नवंबर को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में भी ऐसा हुआ। होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से साल 2024 में क्रिकेट मैदान पर बने एक अनोखे रिकॉर्ड से जुड़ा एक सवाल 3 लाख 20 हजार रुपए की रकम के लिए पूछा। इस सवाल को देख कई क्रिकेट फैंस के भी पसीने छूट गए होंगे। सवाल था कि "2024 में, कौन सा मैदान 300 पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने वाला पहला मैदान बना?"
इसके ऑप्शन थे- लॉर्ड्स, वानखेड़े, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और द ओवल।
अब आप बताएं इसका जवाब क्या है? अगर आप नहीं जानते तो हम बता देते हैं। इस सवाल का जवाब है ऑप्शन सी- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने नवंबर की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के पहले वनडे की मेजबानी करके क्रिकेट के इतिहास में 300 पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने वाला पहला मैदान बनने की उपलब्धि हासिल की थी।
कंटेस्टेंट ने इस सवाल के लिए फोन-ए-फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, अंततः उन्होंने सवाल का सही जवाब दिया।
बता दें, शारजाह दुनिया का पहला और अभी तक एकमात्र ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जिसने 300 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का सिडनी, फिर मेलबर्न, हरारे और पांचवे नंबर पर क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लॉर्डर का मैदान है।
एक मैदान पर सबसे ज्यादा खेले गए अंतर्राष्ट्रीय मैच
302 - शारजाह
292 - सिडनी
287 - एमसीजी
267 - हरारे
227 - लॉर्ड्स
211 - मीरपुर
वहीं बात भारत की करें तो, यहां 300 तो बहुत दूर की बात है किसी मैदान पर 100 से अधिक इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेले गए हैं। जी हां, भारत में सबसे ज्यादा 89 इंटरनेशनल मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हुए नजरअंदाज तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट # इंग्लैंड