टीम इंडिया की जर्सी में दिखी चैंपियन वाली झलक, जानिए क्यों लगे हैं 3 स्टार

टीम इंडिया की जर्सी में दिखी चैंपियन वाली झलक, जानिए क्यों लगे हैं 3 स्टार

1 month ago | 16 Views

भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बनी थी। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत दो बार चैंपियन बन चुका है। इससे पहले आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में भारत ने खिताब जीता था। पिछले कुछ सालों में वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम चैंपियन बनने के काफी करीब पहुंची थी लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जहां टीम की जर्सी पर लगे स्टार ने सबका ध्यान खींचा है। भारत की वनडे जर्सी पर तीन स्टार लगे हुए हैं, जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं। हम यहां आपको उन तीन स्टार के होने की संभावित वजह बताने जा रहे हैं। 

दरअसल आईसीसी वनडे फॉर्मेट में भारत तीन बार चैंपियन बन चुका है और इसी वजह से भारतीय टीम की वनडे जर्सी पर तीन स्टार बना हुआ है। भारत वनडे में सबसे पहले 1983 में चैंपियन बना था। कपिल देव की टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार इस फॉर्मेट में चैंपियन बनी थी। 

इसके बाद 28 साल बाद 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने ट्रॉफी जीती थी। इस विश्व कप में भारत ने श्रीलंका को रौंदा था। वहीं 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हालांकि उससे पहले 2002 में भी भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती थी लेकिन उस संस्करण में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके बाद दोनों को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया था।

इसके बाद भारत 2023 में खेले गए विश्व कप में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेला था और उसके बाद करीब आठ महीने बाद भारत की वनडे टीम मैदान पर उतरी है। जहां फैंस को भारतीय टीम की जर्सी पर तीन स्टार नजर आ रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत ने दो बार खिताब जीते हैं और उनकी टी20 इंटरनेशनल जर्सी पर दो स्टार लगे हैं। टेस्ट फॉर्मेट (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में भी भारत दो बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन चैंपियन नहीं बन सका है। 

ये भी पढ़ें: IND vs SL : केएल राहुल की वजह से शिवम दुबे को मिला पहला ODI विकेट, इस गलती पर नहीं तो पछताना पड़ जाता

#     

trending

View More