
एक 'फैन' ने खत्म किया हरिकेंस का खिताबी सूखा, BBL फाइनल में आया शतकीय बवंडर; सिडनी थंडर को रुलाए खून के आंसू
1 month ago | 5 Views
होबार्ट हरिकेंस का बिग बैश लीग (BBL) में 14 सालों का खिताबी समाप्त हो गया है। हरिकेंस ने सोमवार को फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से रौंदकर पहली बीबीएल 2024-25 ट्रॉफी अपने नाम की। यह हरिकेंस की पहली बीबीएल ट्रॉफी है। हरिकेंस को चैंपियन बनाने में 'फैन' मिशेल ओवेन ने अहम भूमिका निभाई। ओपनर के रूप में उतरे ओवेन के बल्ले से शतकीय बवंडर आया, जिसमें थंडर तहस-नहस हो गई। थंडर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 182 रन बटोरे। वहीं, नाथन एलिस की कप्तानी वाली हरिकेंस ने 14.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन जोड़कर विजयी परचम फहरा दिया।
ओवेन ने 39 गेंदों में ठोका शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिकेंस की शुरुआत दमदार रही। 23 वर्षीय ओवेन ने कैलेब ज्वेल (12) के साथ पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। तनवीर संघा ने आठवें ओवर में ज्वेल और निखिल चौधरी (1) को आउट किया। ओवेन ने 42 गेंदों में 6 चौकों और 11 छक्कों के दम पर 108 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। उन्होंने बीबीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जमाया। ओवेन 11वें ओवर में टॉम एंड्रयूज का शिकार बने। ओवेन ने इससे पहले हरिकेंस के लिए कभी नंबर-5 से ऊपर बल्लेबाजी नहीं की थी। वह अपनी पिछली दस पारियों में से नौ बार नंबर 7 या 8 पर उतरे। विकेटकीपर मैथ्यू वेड 32 और बेन मैकडरमोट 18 रन बनाकर नाबाद रहे। मैकडरमोट ने चौका लगाकर हरिकेंस को जीत दिलाई।
‘फैन’ ओवेन की तस्वीर वायरल
बता दें कि ओवेन बचपन में होबार्ट हरिकेंस के जबर्दस्त फैन हुआ करते थे। हरिकेंस के खिताब जीतने के बाद उनकी 2015 की एक पुरानी तस्वीर काफी वायरल हो रही। तस्वीर में ओवेन 13 साल की उम्र में स्टैंड में बैठकर अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करते हुए नजर आ रहे। क्रिकेट फैंस अब सोशल मीडिया पर ओवेन के जज्बे की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''ओवेन ने कमाल कर दिया। स्टैंड से लेकर पिच तक, चीयर करने से लेकर जीतने तक। यह पल खास है। उन्होंने शानदार तरीके से खुद को तैयार किया। उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए। बधाई हो।''
जेसन और वॉर्नर का चला बल्ला
फाइनल में सिडनी थंडर की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन संघा और डेविड वॉर्नर का बल्ला चला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। जेसन ने 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और 2 सिक्स शामिल हैं। वॉर्नर ने 35 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के के जरिए 47 रन जोड़े। ओलिवर डेविस ने 26, सैम बिलिंग्स ने 20 और क्रिस ग्रीन ने 16 रनों को योगदान दिया। मैथ्यू गिलकेस और जॉर्ज गार्टन का खाता नहीं खुला। एलिस और रिले मेरेडिथ ने तीन-तीन विकेट चटकाए। थंडर ने एकमात्र बीबीएल खिताब 2015-16 सीजन में जीता था। वहीं, पहली पार ट्रॉफी जीतने वाली होबार्ट हरिकेंस 2013-14 और 2017-18 में उपविजेता रही थी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# BBL # क्रिकेट