MCG पर दर्शक संख्या का 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, लेकिन इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
9 days ago | 5 Views
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी पर अब तक का दर्शक संख्या का रिकॉर्ड टूट गया, जब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में कुल दर्शक संख्या 350700 के पार पहुंच गई। चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मैदान पर 51371 दर्शक जमा थे, जिससे 1937 एशेज सीरीज का 350534 दर्शकों का रिकॉर्ड टूट गया जब डॉन ब्रैडमेन अपने करियर के चरम पर थे। इतना ही नहीं, आखिरी दिन लंच के बाद दर्शक संख्या मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 60 हजार के पार हो गई थी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि उनको पूरी उम्मीद थी कि आखिरी दिन मैच में रोमांच देखने को मिलेगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘पांचवें दिन इस समय दर्शक संख्या 51371 है। अब तक कुल 350700 दर्शक इस टेस्ट के दौरान मौजूद रहे हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में छह दिन के टेस्ट में 350534 दर्शक जुटे थे।" भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैदान में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला दूसरा टेस्ट है। इससे पहले 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन टेस्ट मैच को देखने के लिए कुल 4 लाख 65 हजार दर्शक आए थे ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एमसीजी पर पहले दिन 87,242 दर्शक जुटे, जबकि दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 और चौथे दिन 43,867 दर्शक जमा थे। पांचवें दिन 60 हजार से ज्यादा दर्शक इस रोमांचक मैच को देखने के लिए पहुंचे। इसी दौरान दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड टूट गया। सोमवार यानी 30 दिसंबर के दिन टिकट प्राइस ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के हिसाह से 10 डॉलर की थी। मेलबर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘मैंने किसी क्रिकेट मैच में ऐसा पहले नहीं देखा। स्टेडियम में पहले दिन से हमारा स्टाफ कह रहा है कि दर्शक कितने खुश थे।’’
ये भी पढ़ें: क्या आप अंधविश्वास में विश्वास करते हैं? मिचेल स्टार्क के सवाल पर यशस्वी जायसवाल का बेबाक जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# क्रिकेट # इंग्लैंड