8 साल पहले इंडिया के लिए खेल चुका ये क्रिकेटर फिर आया सिलेक्टर्स की नजरों में, अब 664 का है औसत

8 साल पहले इंडिया के लिए खेल चुका ये क्रिकेटर फिर आया सिलेक्टर्स की नजरों में, अब 664 का है औसत

2 months ago | 5 Views

डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे दो...ये एक्स पोस्ट दिसंबर 2022 में बल्लेबाज करुण नायर ने की थी। उस समय लग रहा था कि करुण नायर का क्रिकेटिंग करियर खत्म हो चुका है। वे घरेलू टीम से भी ड्रॉप हो रहे थे और टीम इंडिया से तो दूर-दूर तक नाता नहीं था, लेकिन पिछले करीब एक महीने में जिस तरह का खेल इस बल्लेबाज ने दिखाया है, उससे ऐसा लग रहा है कि वे अब टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी की नजरों में भी आ गए हैं। घरेलू क्रिकेट के पिछले 6 मैचों में उनका औसत, रन और स्ट्राइक रेट कमाल का है। आप जानकर हैरान होंगे कि उन्होंने 664 के औसत से रन बनाए हैं।

करुण नायर वही हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 303 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। कुछ समय के लिए वे चर्चाओं का केंद्र रहे, लेकिन फिर गुमनाम से हो गए। हालांकि, अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर के हैरान करने वाले आंकड़ों ने अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी भारत में खेली जाने वाली एक डोमेस्टिक लिस्ट ए यानी एकदिवसीय मैचों वाली प्रतियोगिता है। इसी टूर्नामेंट की पिछली 6 पारियों में करुण नायर पांच शतक जड़ चुके हैं। चार शतक तो उन्होंने लगातार जड़े हैं। पिछले पांच मैचों का स्कोर उनका 112*, 44*, 163*, 111*, 112*, 122* है। टूर्नामेंट के इस संस्करण में वह अभी तक आउट नहीं हुए हैं, उन्होंने बिना आउट हुए 664 रन बनाए हैं।

बल्ले से उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने लिस्ट ए क्रिकेट में इतिहास में बना दिया है। वे बिना आउट हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शीर्ष पर पहुंचा दिया। वह तमिलनाडु के एन जगदीशन के बाद टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में पांच शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। अब तक, केवल तीन बल्लेबाज ही लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने में सफल रहे हैं, जिनमें से एक करुण नायर भी हैं।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, जादरान की वापसी; मुजीब हुए बाहर

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विजयहजारे     # राजस्थान    

trending

View More