विनेश फोगाट पर 7 सेलेब्स ने किया रिएक्ट, कहा- जिस दिन इन्होंने मौजूदा विश्व चैंपियन से कुश्ती लड़ी थी उस दिन…
3 months ago | 19 Views
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने पर सेलेब्स दुखी हैं। दरअसल, विनेग पेरिस ओलिंपिक में 50 किलो की कैटेगरी में खेल रही थीं। बुधवार को जब उनका वजन चेक किया गया तब उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा निकला। ऐसे में उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
क्या बोलीं हेमा मालिनी?
बॉलीवुड भाजपा नेता हेमा मालिनी ने कहा, "ये बहुत हैरान कर देने वाली और अजीब बात है कि किसी को आप इसलिए अयोग्य घोषित कर रहे हो क्योंकि उसका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। वजन को नियंत्रित रखना कितना जरूरी है वो अब समझ आया। यह हम सभी के लिए एक सबक है। हम सबको…सेलेब्स को, महिलाओं को इससे सीख लेनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से जल्द अपना 100 ग्राम वजन कम कर लें, हालांकि अब दोबारा उन्हें फाइनल्स खेलने का मौका नहीं मिलेगा।"
तापसी पन्नू ने भी किया रिएक्ट
हेमा मालिनी के अलावा तापसी पन्नू ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इस खबर ने दिल तोड़ दिया, लेकिन सच कहूं तो इस लेडी ने पूरी दुनिया के सामने अपना दम दिखा दिया जो गोल्ड से भी ज्यादा बड़ी बात है।’
बधाई हो चैंपियन- सुशांत
अभिनेता, गायक और ड्रैग आर्टिस्ट सुशांत दिवगीकर ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, "अभी खबर आई है कि विनेश फोगट को लगभग 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दिल टूट गया, लेकिन इससे ये सच नहीं बदल जाएगा कि जिस दिन उसने मौजूदा विश्व चैंपियन से कुश्ती लड़ी थी, उस दिन उसने निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से जीत हासिल की थी! मेरे लिए, यही उन्हें चैंपियन बनाता है! बधाई हो चैंपियन।"
इन्होंने भी किया रिएक्ट
विकी कौशल ने लिखा, ‘विनर’। जोया अख्तर ने कहा, ‘आप खुद खरा सोना हो। आपने अभी तक जो हासिल किया है वो मेडल से परे है।’ फरहान अख्तर ने पोस्ट में लिखा, ‘हमें आप पर गर्व है। आप हमारे लिए हमेशा एक चैम्पियन रहेंगी।’ सोनाक्षी सिन्हा बोलीं, ‘मैं ये सोच भी नहीं सकती हूं कि इस वक्त आप पर क्या गुजर रही होगी। आप पहले भी थीं, अभी हैं और आगे भी चैम्पियन रहेंगी।’
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, शान मसूद की कप्तानी बरकरार, कौन बना नया उप-कप्तान?
#