अश्विन की ऑल टाइम IPL XI में कोहली-बुमराह समेत 7 भारतीय, जानें रोहित-धोनी में से किसे चुना कप्तान
2 months ago | 23 Views
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी समेत 7 भारतीयों को रखा है और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग XI का कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी को चुना है। इन दोनों ही दिग्गजों ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5-5 खिताब जीताए हैं। आईए एक नजर डालते हैं अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल XI पर-
आर अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है।
विराट कोहली 8004 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं हिटमैन रोहित शर्मा 6628 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली 8 शतकों के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ये दोनों स्टार प्लेयर बतौर ओपनर धमाल मचा सकते हैं।
अश्विन ने अपनी टीम में नंबर-3 पर 'मिस्टर आईपीएल' और 'चिन्ना थाला' जैसे नामों से मशूहर सुरेश रैना को रखा है। सीएसके को सफल टीम बनाने में रैना का काफी अहम रोल रहा है और उन्होंने इस नंबर पर चेन्नई के लिए काफी लाजवाब पारियां खेली हैं।
नंबर-4 पर अश्विन ने मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और नंबर-5 पर एबी डी विलियर्स को रखा है। कोहली-रोहित और रैना से छुटकारा पाने के बाद विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर में सूर्या और एबीडी से निपटना होगा। ये दोनों फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
आर अश्विन ने अपनी ऑल टाइम XI का कप्तान और विकेट कीपर एमएस धोनी को चुना है और उन्हें नंबर-6 पर रखा है। बात हो डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की या सबसे ज्यादा छक्के लगाने की, हर लिस्ट में माही का नाम टॉप खिलाड़ियों में नजर आएगा। वहीं विकेट के पीछे उनकी तेजी का तो हर कोई कायल है।
अश्विन ने अपनी इस टीम में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिनर्स के रूप में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजों में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा को चुना है।
आर अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल XI- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी, राशिद खान, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा
ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटॉर बने जहीर खान, डेढ़ साल बाद जाकर आया गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट
#