666…ट्रेविस हेड ने काटा गदर, सैम कुर्रन के एक ओवर में ठोके 30 रन; वीडियो वायरल
1 month ago | 17 Views
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार 11 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 में बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने एक बार फिर गदर काटा। 23 गेंदों पर हेड ने 8 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर कंगारू 179 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे। हेड ने अपनी इस पारी में इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला सैम कुर्रन की जमकर कुटाई की, इस दौरान उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए सैम कुर्रन के खिलाफ 30 रन बटोरे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। पावरप्ले में कंगारुओं ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बोर्ड पर लगाए। हेड के अलावा शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए। पहले 6 ओवर में कुटाई खाने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बाद में वापसी की और 19.3 ओवर में मेहमानों को 179 रनों पर समेट दिया। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ना शुरुआत अच्छी मिली और ना ही वह अंत अच्छा कर पाए। इंग्लिश टीम को पहला झटका विल जैक्स के रूप में 13 के स्कोर पर लगा जो 6 के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया। नतीजा यह रहा कि इंग्लिश टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 28 रनों से जीतकर तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ट्रेविस हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड से 275 रनों से हारने के बाद आयरलैंड ने लिया बदला, 23 साल बाद फिर किया ये कमाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#