
51 गेंद में गिरे 5 विकेट फिर जैकर-तौहीद ने कर दिया कमाल, छठे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
29 days ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए और टीम ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि जाकेर अली और तोहीद ने बांग्लादेश के लिए छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
जैकर अली और तौहीद ह्रदय ने छठे विकेट के लिए 206 गेंद में 154 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद शमी ने अली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। अली 114 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इसी के साथ इस जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में छठे या उससे नीचे नंबर पर सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड जैकर अली और तौहदी के नाम जुड़ गया है।
इससे पहले ये रिकॉर्ज मार्क बाउचर और जस्टिन कैंप के नाम था। उन्होंने 131 रन की साझेदारी निभाई थी। भारत के लिए राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने 117 रन की साझेदारी निभाई थी।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 6वें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
134* - जैकर अली और तौहीद ह्रदय (BAN)
131 - मार्क बाउचर और जस्टिन केम्प (SA)
122 - क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस (NZ)
117 - राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ (IND)
112 - नील फेयरब्रदर और एडम हॉलिओके (ENG)
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर जसप्रीत बुमराह क्या कर रहे? वाइफ संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेटGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बांग्लादेश # क्रिकेट