5 मैच और 627 रन…सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुआ ये श्रीलंकाई बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में मचाई धूम

5 मैच और 627 रन…सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुआ ये श्रीलंकाई बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में मचाई धूम

3 months ago | 30 Views

श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस का टेस्ट क्रिकेट का आगाज अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर का शुरुआती कुछ मैचों में ही धमाल मचाकर सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी श्रीलंकाई टीम फ्लॉप रही, मगर ये बल्लेबाज एक छोर पर डटा रहा। कामिंडू मेंडिस मेंडिस ने दूसरे टेस्ट में 74 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं इंग्लैंड के 427 रनों के विशाल स्कोर के आगे पूरी टीम 196 रनों पर ढेर हो गई। इन 74 रनों के दम पर कामिंडू मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है।

कामिंडू मेंडिस करियर के पहले 5 टेस्ट मैचों में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं, अभी लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी एक पारी बाकी है। अभी तक खेली 8 पारियों में उन्होंने 89.57 की औसत से 627 रन बनाए हैं।

कामिंडू मेंडिस से पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर, जॉर्ज हेडली, हैरी ब्रुक, डेवोन कॉनवे, कॉनराड हंट और डॉन ब्रैडमैन कर चुके हैं। पहले 5 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड और किसी के नहीं बल्कि सुनील गावस्कर के ही नाम है। वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले 5 टेस्ट में 800 रन का आंकड़ा पार किया था, उनके अलावा आज तक कोई ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है।

टेस्ट करियर के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सुनील गावस्कर (831)
जॉर्ज हेडली (714)
कामिंडू मेंडिस (627) एक पारी बाकी*
हैरी ब्रुक (623)
डेवोन कॉनवे (623)
कॉनराड हंट (622)
डॉन ब्रैडमैन (607)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था कामिंडू मेंडिस का डेब्यू

कामिंडू मेंडिस का टेस्ट डेब्यू 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। उन्होंने पहले मैच में 61 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोके थे, और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए थे। कामिंडू मेंडिस का तीसरा टेस्ट शतक मैचेस्टर में आया जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली।

कामिंडू मेंडिस का टेस्ट रिकॉर्ड

61 बनाम ऑस्ट्रेलिया, गॉल, 2022
102 और 164 बनाम बांग्लादेश, सिलहट, 2024
92* और 9 बनाम बांग्लादेश, चटगाँव, 2024
12 और 113 बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2024
74 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स (एक पारी बाकी)*

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का बना रहे प्लान, कहा- पाकिस्तान टीम के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं


#     

trending

View More