Womens T20 World Cup 2024 से बाहर हुए भारत समेत 5 देश, आज होगा इन 3 टीमों की किस्मत का फैसला
1 month ago | 5 Views
ICC Women's T20 World Cup 2024 के लीग फेज का आखिरी मैच आज यानी मंगलवार 15 अक्टूबर को होना है। इसी मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल्स में खेलती नजर आएंगी। ग्रुप ए की स्थिति साफ हो गई है, जहां से भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। ऐसे में दो और टीमों का ऐलान आज होना है, जो ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 3 टीमें अभी भी रेस में हैं और उनमें से दो टीमें ही टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई कर पाएंगी।
ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले और न्यूजीलैंड ने दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, भारत तीसरे, पाकिस्तान चौथे और श्रीलंका पांचवें स्थान पर रहा। ये तीनों टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं, ग्रुप बी की बात करें तो बांग्लादेश चौथे और स्कॉटलैंड पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमें बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इस ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस समय इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज रेस में हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आज आखिरी लीग मैच होना है, जिससे तय होगा कि कौन सेमीफाइनल में पहुंचने वाला है।
साउथ अफ्रीका ने अपने सभी मैच खेल लिए हैं। टीम चार में से तीन मैच जीतने में सफल हुई है। अगर इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज मैच में वेस्टइंडीज को हार मिलती है तो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं, अगर वेस्टइंडीज ने थोड़े ज्यादा अंतर से इंग्लैंड को हरा दिया तो फिर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। अगर करीबी अंतर से इंग्लैंड को हार मिलती है तो फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम टॉप 4 में होगी और साउथ अफ्रीका का सफर तीन मैच जीतने के बावजूद समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की मेंस और वुमेंस टीम को एक साथ कर दिया ट्रोल, बोले- हम तो...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !