45 पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और ये सुविधा...जय शाह ने दिखाई नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की पहली झलक; जल्द उद्घाटन
4 months ago | 37 Views
बेंगलुरु में जल्द ही एक नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) का उद्घाटन होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने नए एनसीए की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने चार तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें एनसीए का नजारा देखा जा सकता है। बीसीसीआई सचिव ने साथ ही बताया कि यहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी? उन्होंने कहा कि नए एनसीए में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान के साथ 45 प्रैक्टिस पिच होंगी। यहां ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी होगा।
जय शाह ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) लगभग पूरी हो गई है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नए एनसीए में तीन वर्ल्ड क्लास खेल मैदान, 45 प्रैक्टिस पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं होंगी। इस पहल से हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव माहौल में अपना कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी।''
बीसीसीआई सचिव की पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ''युवाओं के लिए बेहतर अभ्यास करने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा।'' दूसरे ने कमेंट किया, ''सभी युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर। रिकवरी प्रोसेस और भी आसान होगा।'' तीसरे ने कहा, ''अच्छी सुविधाओं से ही खिलाड़ियों को अच्छी प्रैक्टिस मिलेगी।'' अन्य ने लिखा, ''देश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए इसी तरह से पैसे का निवेश किया जाना चाहिए।''
मौजूदा एनसीए बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर में स्थित है। यह आकार में तुलनात्मक रूप से छोटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए एनसीए परिसर में 16,000 वर्ग फीट का जिम और ओपन-एयर थिएटर सहित 243 कमरे होंगे। इसमें बैंक, फार्मेसी, अस्पताल, कूरियर, सैलून, एटीएम, साइकिलिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, टेनिस और फुटसल कोर्ट जैसी सहायक सुविधाएं होंगी। बीसीसीआई जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूर्वोत्तर में भी एनसीए शुरू करने की प्रक्रिया में है।
ये भी पढ़ें: 'अर्शदीप के उस शॉट से गौतम गंभीर इम्प्रेस नहीं होंगे,' पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने टाई मैच को लेकर किया रिएक्ट
#